
Govinda Krushna Abhishek Rift: ‘मेरा पूरा परिवार फिल्मों में है लेकिन मैं परिवार में नहीं हूं’ – जब कृष्णा अभिषेक ने बयां किया था दर्द
ABP News
पिछले कुछ सालों से गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के रिश्ते (Govinda and Krushna Abhishek) में खटास आ गई है. और इन मामा भांजे को जानने वाले भी इससे काफी दुखी भी है.
Govinda Krushna Abhishek Controversy: गोविंदा (Govinda) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच विवाद तो आप जानते ही हैं. पिछले कुछ साल इस परिवार के लिए ठीक नहीं रहे. करियर के ग्राफ में तो ये आगे बढ़ रहे हैं लेकिन रिश्तों के ग्राफ नीचे आ रहे हैं. मामा भांजे के बीच शुरू हुआ विवाद अब पारिवारिक जंग का रूप ले चुका है. रह रह कर दोनों के दिलों में उलझ चुके इन रिश्तों की टीस उठती है. और दर्द जुबां पर आ जाता है.
ऐसा ही दर्द कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के दिल में भी उठा तो मन की बात होठों तक आ गई और उन्होंने कह दिया – ‘मेरा पूरा परिवार फिल्मों में है लेकिन ये बात और है कि मैं परिवार में नहीं हूं.’ ये वाक्या हुआ था द कपिल शर्मा शो पर जहां अक्सर कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) अपनी परफॉर्मेंस के दौरान बातों ही बातों में अपने मामा गोविंदा (Govinda) का जिक्र कर जाते हैं. इस स्पेशल एपिसोड में भी यही हुआ था जब मेहमानों के सामने कृष्णा ने वो बात कह दी जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था. भले ही कृष्णा का अंदाज मजाकिया था लेकिन माम संग विवाद से वो कितना दुखी हैं ये हर कोई जानता है.