![Govinda Krushna Abhishek Fight: आखिर किस कारण हुआ था मामा-भांजे में झगड़ा, जब गुस्से में गोविंदा की पत्नी बोल गई थीं- 'जब तक जिंदा हूं नहीं सुलझेंगी चीजें'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/8429d951feba41290943c6266b296b3d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Govinda Krushna Abhishek Fight: आखिर किस कारण हुआ था मामा-भांजे में झगड़ा, जब गुस्से में गोविंदा की पत्नी बोल गई थीं- 'जब तक जिंदा हूं नहीं सुलझेंगी चीजें'
ABP News
Krushna Abhishek and Govida Fight Reason: गोविंदा (Govinda) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) में एक छोटे से मजाक को लेकर बवाल हो गया था. गुस्से में गोविंदा की पत्नी ने बड़ी बात कह दी थी.
Krushna Abhishek and Govinda Relationship: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और एक्टर गोविंदा (Govinda) के रिश्ते में दरार काफी समय पहले पड़ गई थी. गोविंदा और कृष्णा (Govinda and Krushna Abhishek) इसके बाद से आमने-सामने भी नहीं आते हैं और किसी तरह का संबंध भी नहीं रखते हैं. मामा-भांजे के रिश्ते में दरार एक छोटे से मजाक के कारण पड़ गई थी. मामला सुलझने की जगह इतना बिगड़ गया कि एक इंटरव्यू में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने यह कह दिया कि जब तक वो जिंदा हैं, वह जब तक जिंदा हैं, चीजें सुलझ नहीं सकतीं. वह कभी भी कृष्णा का चेहरा नहीं देखना चाहतीं.'
कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और गोविंदा (Govinda) में झगड़े की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. गोविंदा उस दौरान फिल्म 'जग्गा जासूस' से कमबैक कर रहे थे. फिल्म के प्रमोशन के लिए जब गोविंदा (Govinda), पत्नी सुनीता (Sunita Ahuja) और बेटी टीना के साथ कृष्णा के शो 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' में जाने से पहले 'द कपिल शर्मा' पहुंच गए तो भांजे को यह बात बुरी लग गई. बता दें, तब कृष्णा 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' का हिस्सा हुआ करते थे.