
Govinda ने 51 साल की उम्र में की थी 'बैंड बाजा बारात' के साथ पत्नी सुनीता से दोबारा शादी, दिलचस्प है उनकी प्रेम कहानी
ABP News
बॉलीवुड स्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादीशुदा जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए. लेकिन आज भी दोनों मज़बूती से एक-दूसरे के साथ खड़े हैं.
Govinda and Sunita love story: गोविंदा न अपनी कॉमेडी, शानदार डांस और बेहतरीन अदाकारी से करोड़ों दिलों में अपनी जगह बनाई है. 21 दिसंबर 1963 को एक्टर अरुण कुमार आहूजा और एक्ट्रेस निर्मला देवी के घर पैदा हुए गोविंदा ने कामयाबी के लिए कड़ी मेहनत की. जहां, करोड़ों लोग गोविंदा को एक बेहतरीन एक्टर मानते हैं तो वहीं उनकी पत्नी सुनीता कहती हैं कि, वो शनदार पति हैं. सुनीता और गोविंदा ने अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत से उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन हमेशा वो अपने रिश्ते को बचाने में कामयाब रहे. ये डांस के प्रति उनका प्यार था जिसने सुनीता और गोविंदा को एक साथ किया.
A post shared by Govinda (@govinda_herono1)
More Related News