Govinda को लेकर Krushna Abhishek की बहन Arti Singh ने किया खुलासा कहा, अब वो हमारे परिवार से...
ABP News
Arti Singh on Govinda: हाल ही में मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन और एक्ट्रेस आरती सिंह ने उनके मामा गोविंदा के बारे में बात की....
Arti Singh on Govinda: 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट आरती सिंह ने अपने भाई कृष्णा अभिषेक के मामा गोविंदा के साथ झगड़े के बारे में बात की जिसमें उन्होंने बताया कि दोनों के झगड़े के कारण उन्हें भी काफी चीजों का सामना करना पड़ा है. एक नए इंटरव्यू में आरती सिंह ने कहा है कि गोविंदा ने उनसे भी संपर्क काट लिया है. इंटरव्यू में बात करते हुए, आरती ने कहा, 'एक कहावत है कि गेहुं के साथ घुन भी पीसा जाता है. उनके बीच जो भी वाद-विवाद हुआ, उसका परिणाम मुझे भी भुगतना पड़ रहा है. चीची मामा और उनका परिवार अब मुझसे भी बात नहीं करता. जल्द ही हम वापस अच्छे वक्त में आ सकते हैं. मैंने इसके बारे में कृष्ण से बात की थी, लेकिन अब यह मामा पर है कि वो उन्हें माफ कर दें'.
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)