
Govinda की पत्नी Sunita ने कहा था, Krushna Abhishek की शक्ल नहीं देखना चाहती, अब कॉमेडियन बोले-'इस दुश्मनी से तंग आ चुका हूं'
ABP News
Krushna Abhishek-Govinda Fight: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और गोविंदा (Govinda) के परिवार का झगड़ा तीन साल पुराना है.
Krushna Abhishek-Govinda Feud: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने कहा है कि वो नहीं जानते कि उनके मामा गोविंदा (Govinda) और मामी सुनीता (Sunita) उनसे इतने खफा क्यों हैं. हाल ही में द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में शिरकत करने के बाद गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कहा था, 'तीन साल पहले, मैंने कहा था, कृष्णा के साथ विवाद तब तक नहीं सुलझेंगे जब तक हम शायद जिंदा हैं. आप मिसबिहेव, इंसल्ट नहीं कर सकते और परिवार के नाम पर लिबर्टी नहीं ले सकते. मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि ये मुद्दा कभी नहीं सुलझेगा और मैं ज़िंदगी में कभी उनकी (कृष्णा) शक्ल देखना नहीं चाहूंगी.'
More Related News