
Govind Kant Death: नहीं रहे सोलर इंडस्ट्री के चैंपियन गोविंद कांत, भारत में कोविड-19 से मरनेवाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई
ABP News
इस महीने के शुरू में भारत में फंसे ऑस्ट्रेलिया के स्थायी नागरिक की मौत हो गई थी. बेटी ने आरोप लगाया कि सरकार से पिता की बीमारी को देखते हुए मदद पहुंचाने की अपील की गई थी, लेकिन इसके बावजूद उनके 59 वर्षीय पिता को छोड़ दिया गया.
सिडनी के कारोबारी और सोलर उद्योग के चैंपियन की कोरोना संक्रमण से भारत में मौत हो गई. 47 वर्षीय गोविंद कांत ऑस्ट्रेलिया में ट्रीना सोलर कंपनी में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर तैनात थे. कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी किया, "16 मई को संक्रमण की वजह से दिल्ली के एक अस्पताल में उनके असिस्टेंट डायरेक्टर का निधन हो गया. उनकी मौत से हम सब दुखी हैं, हमारी संवेदना उनकी पत्नी, दोनों बेटियां और अन्य पारिवारिक सदस्यों के प्रति है." कंपनी ने उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया और कहा कि गोविंद के गुजरने पर मात्र शब्दों से दिल के दुख को बयान नहीं किया जा सकता. शोक की इस घड़ी में हम परिजनों की मदद के साथ हैं. हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं." नहीं रहे ऑस्ट्रेलिया में सोलर इंडस्ट्री के चैंपियनMore Related News