
Government Schemes: वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार की बेहतरीन योजना, 5 साल के निवेश पर मिलेंगे 14 लाख रुपये
ABP News
Government Schemes: इस स्कीम में खाता खुलवाने के लिए उम्र 60 साल होनी चाहिए. इस योजना में न्यूनतम निवेश राशि 1000 रुपये और अधिकतम 15 लाख रुपये है.
Government Schemes: निवेश की दृष्टि से पोस्ट ऑफिस की स्कीमें शायद सबसे बेहतरीन ऑप्शन हैं. इन स्कीमों में जहां अच्छा रिटर्न मिलता है वहीं निवेशक का पैसा पूरी तरह सुरक्षित भी रहता है. कई स्कीमों में टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है. डाक घर की ऐसी ही एक स्कीम है सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम (Senior Citizens Savings Scheme-SCSS). इस स्कीम में निवेश से आप महज 5 साल में 14 लाख रुपये का मोटा फंड बना सकते हैं. जानते हैं इस स्कीम के बारे में जरूरी बातें:-
पांच साल में ऐसे मिलेंगे 14 लाख से ज्यादाअगर सीनियर सिटीजंस स्कीम में आप एक मुश्त 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो सालाना 7.4 फीसदी (कंपाउंडिंग) की ब्याज दर (Interest Rate) के हिसाब से 5 साल बाद यानी मेच्योरिटी पर निवेशकों को कुल रकम 14,28,964 रुपये होगी. यहां आपको ब्याज के रूप में 4,28,964 रुपये का फायदा हो रहा है.