![Government Jobs: खुशखबरी! आने वाली हैं बंपर भर्तियां, मोदी सरकार ने बेरोजगारी पर वार करने के लिए कसी कमर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/10/17/1375944-jobs.jpg)
Government Jobs: खुशखबरी! आने वाली हैं बंपर भर्तियां, मोदी सरकार ने बेरोजगारी पर वार करने के लिए कसी कमर
Zee News
Government Jobs: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. सार्वजनिक उपक्रमों (PSU) में बंपर भर्तियां आने वाली हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने इसे लेकर तैयारी तेज करते हुए सार्वजनिक क्षेत्र के सभी उपक्रमों से रिक्त पदों का आंकड़ा मांगा है. साथ ही उन पदों को भरने के लिए रूपरेखा तैयार करने को कहा है.
नई दिल्लीः Government Jobs: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. सार्वजनिक उपक्रमों (PSU) में बंपर भर्तियां आने वाली हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने इसे लेकर तैयारी तेज करते हुए सार्वजनिक क्षेत्र के सभी उपक्रमों से रिक्त पदों का आंकड़ा मांगा है. साथ ही उन पदों को भरने के लिए रूपरेखा तैयार करने को कहा है.
एक्शन में आई सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के एक उपक्रम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सरकार ने प्रवेश स्तर के साथ-साथ वरिष्ठ स्तर पर भी खाली पड़ी रिक्तियों के संबंध में उपक्रमों से जानकारी मांगी है. सरकार की तरफ से यह कदम दरअसल विपक्षी दलों की तरफ से देश में बढ़ती बेरोजगारी पर जताए जा रहे विरोध के बीच उठाया गया है.