
Government Inter College: खंडहर में तब्दील हुई 5 करोड़ की लागत से बनी बिल्डिंग, सीएम योगी ने किया था उद्घाटन
ABP News
Sonbhadra Government Inter College: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र (Sonbhadra) जिले में 4 वर्ष से बंद पड़े कॉलेज की बिल्डिंग (Building) खंडहर में तब्दील होनी शुरू हो गई है.
Sonbhadra Government Inter College Building: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र (Sonbhadra) जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र में लगभग 5 करोड़ की लागत से निर्मित राजकीय इंटर कॉलेज (Government Inter College) गुरमुरा (कोटा) का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उद्घाटन किया था. सीएम की तरफ से उद्घाटन करने के बाद भी यहां पठन-पाठन शुरू नहीं हो पाया है. 4 वर्ष से बंद पड़े कॉलेज की बिल्डिंग (Building) खंडहर में तब्दील होनी शुरू हो गई है. उद्घाटन के बावजूद भी कर्मचारियों, अधिकारियों की नियुक्ति ना होना शिक्षा विभाग (Education Department) के साथ साथ शासन, प्रशासन, सांसद और विधायक पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर रहा है. ग्रामीणों की तरफ से बार-बार सांसद, विधायक और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बावजूद सुनवाई नहीं हुई है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. शुरू नहीं हो सकी है पढ़ाईसर्व शिक्षा अभियान के तहत सपा सरकार के शासन काल में ही लगभग विद्यालय बनकर तैयार हो गया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोनभद्र दौरे पर इस कॉलेज का उद्घाटन किया गया पर शिक्षा विभाग की उदासीनता के कारण आज तक यहां सुचारू रूप से पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है. विभाग की तरफ से शिक्षकों की कमी दिखाकर विद्यालय को ना ही खोला गया है और ना संचालित किया जा रहा है.More Related News