
Gorakhpur News: स्कूटी पर दो लड़कियों को बैठाकर स्टंट कर रहा था युवक तभी पहुंची पुलिस, फिर....
ABP News
यातायात निरीक्षक के भ्रमण को दौरान ही मेडिकल कॉलेज रोड पर एक युवक तीन सवारी बैठाकर स्टंट करता हुआ नजर आया. यातायात निरीक्षक ए ए अंसारी ने ऐसे युवक को सबक सिखाते हुए उसका 7500 रुपए का चालान किया.
Gorakhpur News: गोरखपुर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जहां अधिकारी सड़क पर उतर कर यातायात व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं वहीं कुछ युवा सड़कों पर जान जोखिम में डालकर स्टंट कर रहे हैं. विभाग अब ऐसे लोगों से सख्ती से निपट रहा है. ताजा मामला सोमवार को शाम को हुआ जब यातायात निरीक्षक ए ए अंसारी यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए भ्रमण कर रहे थे.
स्टंट कर रहा थाउनके भ्रमण को दौरान ही मेडिकल कॉलेज रोड पर एक युवक तीन सवारी बैठाकर स्टंट करता हुआ नजर आया. यातायात निरीक्षक ए ए अंसारी ने ऐसे युवक को सबक सिखाते हुए उसका 7500 रुपए का चालान किया. युवक की पहचान राहुल पुत्र सुग्रीव प्रसाद निवासी सिंदुरिया महाराजगंज के रूप में हुई है. युवक अपने स्कूटी पर दो युवतियों को बैठाकर स्टंट कर रहा जिसका वीडियो भी सामने आया है.