
Gorakhpur News: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बढ़े वायरल फीवर और इंसेफेलाइटिस के मरीज, अस्पताल प्रशासन अलर्ट
ABP News
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों डेंगू का प्रकोप काफी बढ़ता दिख रहा है. गोरखपुर में तेजी से वायरल फीवर और इंसेफेलाइटिस के मरीज बढ़ रहे हैं. जिसके बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज अलर्ट हो गया है.
Gorakhpur News: पश्चिमी यूपी में वायरल फीवर और डेंगू के कहर के बाद पूर्वी यूपी में भी इसके मरीज बढ़ रहे हैं. गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में वायरल फीवर और इंसेफेलाइटिस के मरीज बढ़े हैं. यहां पर डेंगू के एक भी केस अभी नहीं आए हैं. वायरल फीवर से एक भी बच्चे की मौत का मामला भी सामने नहीं आया है. फिलहाल बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रशासन हर तरह से अलर्ट है. हालांकि बरसात के मौसम में संक्रामक रोगों का फैलना स्वाभाविक है, लेकिन वायरल फीवर से बच्चों का चपेट में आना और पश्चिमी यूपी में हुई मौतों की वजह से स्वास्थ्य महकमा और प्रशासन अलर्ट भी है.More Related News