Gorakhpur Incident: बाढ़ में ओवरलोड चल रही नाव से जान का खतरा, डोंगी पलटने से बुआ-भतीजे की डूबने से दर्दनाक मौत
ABP News
Gorakhpur Incident: गोरखपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों में नाव की कमी हो रही है. वहीं, ओवरलोडिंग की वजह से खजनी इलाके में नाव पलट गई. इस हादसे में बुआ-भतीजे की मौत हो गई.
Gorakhpur Incident: बाढ़ में ओवरलोड चल रही नाव से लोगों की जान को भी खतरा पैदा हो गया है. शनिवार की रात 8 बजे के करीब गोरखपुर (Gorakhpur) के खजनी थानाक्षेत्र के महुआडाबर में नाव पलटने से बुआ-भतीजे की डूबने से हुई दर्दनाक मौत से मातम छा गया. वहीं, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों (Flooded areas) में नाव पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलने से लोगों को ओवलोड नाव पर ही सफर करना पड़ रहा है. ऐसे में उनकी जान का खतरा भी बढ़ गया है. ऐसे में लोगों को डोंगी और ट्यूब का भी सहारा लेना पड़ रहा है, जो जानलेवा है. हैरत की बात ये है कि इन ओवरलोड नावों में छोट-छोटे बच्चे भी गोद में दिख रहे हैं. रात 8 बजे हुआ हादसाMore Related News