
Gorakhpur Flood: नदियां उफनाईं, 113 गांव घिरे, मवेशियों संग बंधे पर आ गई पूरी गृहस्थी
ABP News
113 Villages Affected in Gorakhpur : यूपी के गोरखपुर में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. यहां के 113 गांव बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.
Flood affected Gorakhpur Villages: नदियों के उफान और खतरे का निशान पार करने के बाद से गोरखपुर के 113 गांव के लोगों की दुश्वारियों के दिन शुरू हो गए हैं. 10 दिन से गांवों के बाढ़ के पानी से घिरने की वजह से हजारों ग्रामीणों को मुश्किलों में दिन-रात गुजारना पड़ रहा है. घरों में जहां कमर से ऊपर पानी है, तो सारा सामान रामभरोसे छोड़कर वे छोटे बच्चों, मवेशियों और पूरी गृहस्थी के साथ बंधे पर शरण लेने को मजूबर हैं. ऊपर से रुक-रुककर हो रही बारिश ने मुश्किलें और अधिक बढ़ा दी है. प्रशासनिक मदद के नाम पर न तो राशन ही मिल पा रहा है और न ही तिरपाल के साथ अन्य जरूरी सुविधाएं ही मिल रही हैं. हालात खराब हुए, ग्रामीण परेशानMore Related News