![Gorakhpur Flood: गोरखपुर में राप्ती खतरे के निशान से ऊपर, गांव में घुसा पानी, 300 से 400 घर डूबे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/28/339f8ec7be731430d4b06890c51744ea_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Gorakhpur Flood: गोरखपुर में राप्ती खतरे के निशान से ऊपर, गांव में घुसा पानी, 300 से 400 घर डूबे
ABP News
Gorakhpur Flood: गोरखपुर में राप्ती नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. यहां नदी से लगे गांवों में पानी घुस गया है. गांव वाले दहशत में हैं.
Flood in Gorakhpur: पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हो रही लगातार बारिश से नदियां उफनाई हैं. गोरखपुर में राप्ती नदी खतरे के निशान को पार कर गई है. तटवर्ती गांव पानी में डूब चुके हैं, लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालात यहां तक पहुंचे चुके हैं कि, लोगों को एक जगह से दूसरी जगह तक जाने के लिए नावों का सहारा लेना पड़ रहा है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि, तकरीबन 300 से 400 घर जलमग्न हैं. सहायक नदियां भी उफनाईMore Related News