
Gorakhpur: मामूली विवाद में अपराधी दोस्त ने की थी युवक की हत्या, बालकनी में बुलाकर फिल्मी अंदाज में मार दी थी गोली
ABP News
गोरखपुर में सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, युवक को उसके दोस्त ने बेइज्जती का बदला लेने के लिए बालकनी में बुलाया और गोली मार दी.
गोरखपुरः गोरखपुर पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का दो माह पूरे होने के पहले ही खुलासा कर दिया. ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस मृत युवक और उसके दोस्तों के आपराधिक इतिहास को खंगालने के बाद खुलासा कर सकी. खाने-पीने के दौरान हुए विवाद के एक सप्ताह बाद युवक के अपराधी दोस्त ने बेइज्जती महसूस करने के बाद 9 अप्रैल की रात 11 बजे सड़क से बालकनी में आने पर फिल्मी अंदाज में गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इस घटना को अंजाम देने वाले दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया. सिर पर गोली लगने से वेद प्रकाश की हुई मौतMore Related News