Gorakhpur: फर्टिलाइजर परिसर में 154 करोड़ रुपए की लागत से 50 एकड़ में बनेगा सैनिक स्कूल
ABP News
गोरखपुर में सैनिक स्कूल का सीएम योगी ने शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि, यहां गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ इस क्षेत्र के युवा सेना में अधिकारी बनेंगे.
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के फर्टिलाइजर कैंपस में 50 एकड़ के क्षेत्रफल में 154 करोड़ की लागत से बन रहे सैनिक स्कूल का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी इस सैनिक स्कूल में अपना भविष्य संवारेगी. गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ जब इस क्षेत्र के युवा सेना में अधिकारी बनेंगे, तो वो गर्व की अनुभूति करेंगे. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार 2021-22 में देश में 100 नए सैनिक स्कूल खोलेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस बार के बजट में देश में 100 नए सैनिक स्कूल खोलना प्रस्तावित कर रखा है. इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार हर कमिश्नरी में सैनिक स्कूल खोलने की योजना पर तेजी से कार्य कर रही है. सैनिक सकूल को मिलेगा शिलान्यासMore Related News