
Gorakhpur: पानी भरे गड्ढे में उतराता मिला चचेरी बहनों समेत तीन बच्चियों का शव, गांव में पसरा मातम
ABP News
गोरखपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां पर तीन बच्चियों के शव एक पानी से भरे गड्ढे में उतराते मिले.
गोरखपुर: गोरखपुर के खजनी थानाक्षेत्र के रुद्रपुर गांव में लापता हुईं बच्चियों का शव पानी भरे गड्ढे में उतराता हुआ 20 घंटे बाद मिलने से मातम पसर गया. तीनों बच्चियां 21 घंटे पहले घर से अचानक लापता हो गई थीं. काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्चियों का कहीं पता नहीं चला, तो परिजनों और गांववालों ने शाम को पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने भी पूरी रात बच्चियों की गांव के घरों से लेकर खेतों तक में तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह 8 बजे के आसपास गांव में ही पानी भरे गड्ढे में तीनों बच्चियों का शव पुलिस ने गांवावालों की मदद से बरामद कर लिया. पानी भरे गड्ढे में गिरने से हुई मौतMore Related News