Gorakhnath Temple Attack: मुर्तजा पर बढ़ा सुरक्षा एजेंसियों का शिकंजा, अब इन लोगों को तलाश रही पुलिस
ABP News
गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी मुर्तज़ा अब्बासी की पुलिस कस्टडी सोलह अप्रैल तक बढ़ गई है. यूपी एटीएस मामले की जांच में जुटी हुई है और उससे मिली जानकारियों से और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.
गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी से जैसे-जैसे पूछताछ आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं. अब पता चला है कि वो एक नहीं बल्कि दो बार दुबई गया था. साथ ही यह भी पता चला है कि वह कनाडा जाने की भी फ़िराक़ में था. इन जानकारियों के सामने आने के बाद एटीएस उन ट्रैवल एजेंट की तलाश में जुट गई है, जिनके जरिये मुर्तजा विदेश गया था.
मुर्तजा अब्बासी की पुलिस कस्टडी रिमांड सोलह अप्रैल तक बढ़ गई है. ऐसे में मामले की जांच कर रही यूपीएटीएस उससे पूछताछ में जुटी हुई है. मुर्तजा से मिलने वाली जानकारियों पर काम करके तथ्य और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. एटीएस सूत्रों के मुताबिक मुर्तजा के कमरे से एक डोंगल बरामद हुआ है.