
GOQii Smart Vital Junior Smartwatch: बच्चों के स्वास्थ पर हर समय रहगी आपनी नजर
Zee News
कोरोना से देशभर में सभी परशान हैं. ऐस में परिवार की सेहत का ख्यान रखना अहम बात हो जाती है, खासकर बच्चों की. बच्चो के लिए एक स्मार्टवॉच लॉन्च हुई है. GOQii Smart Vital Junior स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया गया है.
नई दिल्ली: कोरोना से देशभर में सभी परशान हैं. ऐस में परिवार की सेहत का ख्यान रखना अहम बात हो जाती है, खासकर बच्चों की. बच्चो के लिए एक स्मार्टवॉच लॉन्च हुई है. GOQii Smart Vital Junior स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया गया है. बच्चों के लिए बनाई गई यह स्मार्टवॉच सभी जरूरी पैरामिटर्स जैसे SpO2, बॉडी टैम्परेचर, पल्स रेट और ब्लड प्रेशसर को ट्रैक करने के लिए डिजाइन की गई है. यह स्मार्टवॉच माता-पिता को अपने बच्चों की महत्वपूर्ण एक्टिविटज और अन्य स्वास्थ्य डेटा की निगरानी करने में मदद करेगी. GOQii स्मार्ट वाइटल जूनियर की कीमत GOQii स्मार्ट वाइटल जूनियर स्मार्टवॉच की कीमत कंपनी 4,999 रुपये रखी है। यह ब्लू एंड व्हाइट, बबलगम पिंक, चेरी एंड क्रीम, ओशन ब्लू, ऑलिव ग्रीन, रेनबो, रेड एंड ब्लैक, santa रेड, व्हाइट एंड पिंक और जेबरा ब्लैक जैसे कई कलर में पेश की गई है. इस स्मार्टवॉच को आप GOQii ऑनलाइन स्टोर, Amazon और FlipKart के माध्यम से खरीद सकते हैं.More Related News