![Gopalganj News: मैट्रिक-इंटर की परीक्षा का फॉर्म भरने में 54 स्कूलों में हुआ फर्जीवाड़ा, प्रिंसिपल पर हो सकती है कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/31/ef1c4b47aa1a0006cac0c5b3c242bcc6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Gopalganj News: मैट्रिक-इंटर की परीक्षा का फॉर्म भरने में 54 स्कूलों में हुआ फर्जीवाड़ा, प्रिंसिपल पर हो सकती है कार्रवाई
ABP News
डीइओ राजकुमार शर्मा ने कहा कि सभी प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण के साथ ही पंजीकृत छात्र-छात्राओं की सूची, परीक्षा आवेदन पत्र भरे गए छात्र-छात्राओं की सूची तलब की गयी है. जांच के बाद कार्रवाई होगी.
गोपालगंज: साल 2022 में होने वाले बिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा से पहले गोपालगंज के 54 स्कूलों में परीक्षार्थियों के फॉर्म भरने में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. परीक्षार्थियों के रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म में उनका और उनके माता-पिता का पूरा नाम बदला हुआ पाया गया है. इधर, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इस तरह का फर्जीवाड़ा पाए जाने के बाद सख्त कदम उठाते हुए सभी स्कूलों से पंजीयन (सूचीकरण) और बोर्ड की वेबसाइट पर भरा गया परीक्षा आवेदन फॉर्म मांगा है. साथ ही इन सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा द्वारा स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.
बढ़ सकती हैं परीक्षार्थियों की मुश्किलें