
Gopalganj News: पंचायत चुनाव में लालू यादव के परिवार को झटका, मुखिया पद से जीत तो दूर, 1000 वोट भी नहीं मिला
ABP News
पंचायत चुनाव के छठे चरण में फुलवरिया पंचायत में वोटिंग हुई थी. बीते शनिवार को मतगणना का काम भी पूरा हो गया. लालू के बड़े भाई मगरू यादव की पौत्र वधू सावित्री देवी मुखिया पद की उम्मीदवार थीं.
गोपालगंजः जिले की फुलवरिया पंचायत का एक दौर था जब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का नाम जिसके साथ जुड़ जाता था, उसके साथ जीत खुद ब खुद चली जाती थी, लेकिन आज पंचायत चुनाव (panchayat Chunav) में उनके परिवार को गांव के अंदर ही झटका लग गया. खबर लालू के पैतृक गांव फुलवरिया से है. फुलवरिया पंचायत में मुखिया पद के लिए चुनाव में उतरी लालू परिवार की पौत्र वधू को सावित्री देवी को हार का सामना करना पड़ा है.
दरअसल, पंचायत चुनाव के छठे चरण में फुलवरिया पंचायत में वोटिंग हुई थी. बीते शनिवार को मतगणना का काम भी पूरा हो गया. यहां फुलवरिया पंचायत से लालू यादव के बड़े भाई मगरू यादव की पौत्र वधू सावित्री देवी मुखिया पद की उम्मीदवार थीं. सावित्री देवी न केवल चुनाव हार गई बल्कि वह चौथे नंबर पर रहीं.