Gopalganj News: गोपालगंज में बड़ा नाव हादसा, 24 लोग पानी में डूबे, दो शवों को किया गया बरामद, बाकी की हो रही तलाश
ABP News
डूबने वालों में कुचायकोट और विशम्भरपुर थाना के इलाके के कई किसान बताए जा रहे हैं. हादसा बेतिया के नौतन इलाके में हुआ है.
गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में बुधवार को एक बड़ा नाव हादसा हो गया. घटना में 24 लोगों के डूबने की आशंका है. डूबने वालों में कुचायकोट और विशम्भरपुर थाना के इलाके के कई किसान बताए जा रहे हैं. हादसा बेतिया के नौतन इलाके में हुआ है. बताया जा रहा है कि नाव पर ट्रैक्टर भी लदा था और वजन ज्यादा होने के कारण संतुलन बिगड़ गया जिससे हादसा हुआ है. दो लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है. बाकी की तलाश हो रही है.यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है.
More Related News