Google, Twitter समेत अन्य कंपनियों को तलब करेगी संसदीय समिति, जानिए क्या है पूरा मामला
ABP News
Parliamentary Panel Summon: इसका उद्देश्य बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों की गैर-प्रतिस्पर्धी गतिविधियों से प्रभावी तरीके से निपटना और सीसीआई कानून में संशोधन को लेकर नया विधेयक लाना है.
Parliamentary Panel: संसद की एक समिति ने बृहस्पतिवार को गूगल, अमेजन, फेसबुक, ट्विटर समेत अन्य टेक कंपनियों की कंपटेटिव एक्टिविटीज पर चर्चा को लेकर उनके प्रतिनिधियों को तलब करने का निर्णय किया है. नॉन कम्पटेटिव व्यवहार को लेकर कई प्रमुख ग्लोबल टेक कंपनियों के खिलाफ भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की जांच के बीच समिति ने यह कदम उठाया है.
वित्त पर संसद की स्थायी समिति की अगली बैठक 12 मई को होने की संभावना है. समिति के सदस्यों ने CCI द्वारा इस बारे में रखी गयी बातों पर विस्तार से चर्चा की. नियामक ने समिति से कहा कि वह ‘डिजिटल बाजार और आंकड़ा इकाई’ गठित कर रहा है. इसका उद्देश्य बड़ी टेक कंपनियों की गैर-प्रतिस्पर्धी गतिविधियों से प्रभावी तरीके से निपटना तथा सीसीआई कानून में संशोधन को लेकर नया विधेयक लाना है.