
Google Tips: इंटरनेट पर किए गए आपके हर काम पर Google रखता है नजर, इस तरह डिलीट करें सर्च हिस्ट्री
ABP News
How to Delete Search History: आप गूगल पर जो भी करते हैं, उन सबका डेटा गूगल अपने पास रिकॉर्ड करता जाता है. ऐसे में डेटा के मिसयूज का खतरा बना रहता है. आप इन तरीकों से इन्हें डिलीट कर सकते हैं.
How to Delete Search History in Google: आज के टाइम में गूगल (Google) सबसे जरूरी चीजों में से एक है. बात चाहे सर्च इंजन (Search Engine) पर कुछ ढूंढने की हो या फिर यूट्यूब (Youtube) पर कोई वीडियो देखने की, कुल मिलाकर गूगल इन सबके लिए जरूरी है. जब हम इतना कुछ गूगल पर करते हैं तो स्वभाविक है कि गूगल के पास हमारी काफी जानकारियां चली जाती हैं. वैसे तो गूगल (Google) डेटा के मिसयूज न करने की बात कहता है, लेकिन जब आपका डेटा (Data) दूसरे तक है तो क्या पता कब किसी गलत हाथ में चला जाए और मिसयूज हो जाए. इसलिए अपने स्तर पर सावधान रहना ही सबसे बेस्ट विकल्प है. यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे आप अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रख सकते हैं.
सबसे पहले लोकेशन डेटा सिक्योर करें