Google Safety Tips: Google से किसी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च करते वक्त रहें सावधान, ठग फर्जी नंबर डालकर कर रहे फ्रॉड
ABP News
Google Safety Tips: अक्सर लोग गूगल पर किसी कंपनी का हेल्पलाइन नंबर सर्च करते हैं, पर ये सेफ नहीं है. ठग इन नंबर को एडिट कर अपना नंबर डाल देते हैं. आइए जानते हैं कैसे होता है ये खेल और इससे कैसे बचें.
Google Safety Tips: अक्सर लोगों को अलग-अलग प्रोडक्ट या सर्विस से जुड़ी समस्या के समाधान या किसी जानकारी के लिए संबंधित कंपनी से संपर्क करने की जरूरत पड़ती है. कंपनी का हेल्पलाइन नंबर निकालने के लिए लोग सबसे आसान तरीका गूगल पर सर्च करने को मानते हैं और वहां से सर्च करके नंबर निकाल लेते हैं. कई बार तो सर्च सही रहता है, लेकिन कई मामलों में लोग इस तरह नंबर निकालकर कॉल करने पर ठगी के शिकार हो जाते हैं. वो नंबर कंपनी का न होकर ठगों का होता है. आइए जानते हैं कैसे होता है ये खेल और आप कैसे इससे बच सकते हैं.
इस तरह करते हैं गड़बड़ी
More Related News