
Google Play Store: गूगल प्ले स्टोर का लेटेस्ट वर्जन कैसे करें अपडेट, ये है पूरा प्रोसेस
ABP News
Play Store App: कभी-कभी कई कारणों से गूगल प्ले स्टोर अपने आप अपडेट नहीं हो पाता है. उस स्थिति में, यूजर्स को अपडेट को मैनुअल रूप से इंस्टॉल करना होगा.
Google Play Store App: गूगल प्ले स्टोर एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर ऐप्स, गेम्स और अपडेट का मुख्य सोर्स है. हालांकि, प्ले स्टोर अपने आप में एक ऐप है और गूगल समय-समय पर इसे नए फीचर्स, बग फिक्स और बहुत कुछ के साथ अपडेट करता रहता है. इसलिए Play Store ऐप को उसके नए वर्जन में अपडेट रखना जरूरी हो जाता है. हालांकि Google Play Store ऐप को ऑटोमेटिक अपडेट करता है, कभी-कभी कई कारणों से ऐसा नहीं हो सकता है. उस स्थिति में, यूजर्स को अपडेट को मैनुअल रूप से इंस्टॉल करना होगा.
इसके अलावा प्रक्रिया बहुत सरल है. बस नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें. लेकिन, ध्यान दें कि अपडेट के पार्ट के रूप में Google Play Store को हमेशा नए फीचर्स नहीं मिलते हैं. अधिकांश समय यह एक मामूली अपडेट होता है जो बग और सिक्योरिटी ईश्यू को फिक्स करता है.