Google Play: गूगल प्ले ने डेटा सेफ्टी सेक्शन किया लॉन्च, यह क्या है और यूजर्स के लिए इसका क्या मतलब है
ABP News
Google Play Data Security सेक्शन से यूजर्स को उनके ऐप डेटा के संबंध में ज्यादा पारदर्शिता प्रदान करने की अपेक्षा की जाती है.
मई 2021 में Google ने कन्फर्म किया कि वे Play Store में एक नया डेटा सेफ्टी फीचर जोड़ेंगे. कंपनी ने अब आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से नए सेक्शन के रोलआउट की पुष्टि की है. एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, पूरे रोलआउट में लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा और डेवलपर्स के लिए 20 जुलाई, 2022 तक नए डेटा सेक्शन में शामिल होने की उम्मीद है.
डेटा सेफ्टी सेक्शन क्या है? (What is Data safety section?)डेटा सेफ्टी सेक्शन ऐप लिस्ट पेज पर एक नया समर्पित सेक्शन है जहां डेवलपर्स को यूजर्स को डेटा कलेक्शन, डेटा शेयर करने और यूजर्स की डेटा सुरक्षा पर डिटेल जानकारी प्रदान करने की जरूरत होगी.
More Related News