![Google Pixel 6 Pro की लॉन्चिंग से पहले जानें कैमरा समेत सभी फीचर्स](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/16/923814-pixel.jpg)
Google Pixel 6 Pro की लॉन्चिंग से पहले जानें कैमरा समेत सभी फीचर्स
Zee News
Google Pixel 6 Pro: इस स्मार्टफोन को कई अट्रैक्टिव कलर ऑप्शंस के साथ बाजार में उतारा जाएगा. कंपनी ने दावा किया है कि पिक्सल 6 प्रो अब तक सबसे फास्ट स्मार्टफोन होगा.
सेन फ्रांसिस्कोः गूगल (Google) इस साल अक्टूबर में अपने पिक्सल 6 (Pixel 6) के साथ-साथ पिक्सल 6 प्रो (Pixel 6 Pro) स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है और अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये नए डिवाइस बैटरी शेयर (रिवर्स वायरलेस चार्जिंग) और अल्ट्रा-वाइडबैंड सपोर्ट की पेशकश करेंगे.
पिक्सल 6 प्रो में 1,440 एक्स 3,120 पिक्सल के रिजॉल्यूशन और 120 हार्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले पैनल की सुविधा दी गई है. एक्सडीए डिवेलेपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन में डिजिटल कार की एप्लिकेशन प्रीइंस्टॉल्ड के साथ आने की उम्मीद है.
More Related News