Google Photos के विकल्प में Degoo दे रहा 100GB फ्री स्टोरेज
The Quint
Google Photos का अनलिमिटेड फ्री स्टोरेज आज 1 जून से खत्म हो रहा है. जानें Google Photos के पेड प्लान की कीमत क्या-क्या है. Unlimited free storage of Google Photos is ending today from June 1. Know what is the cost of paid plan of Google Photos.
Google Photos की शुरुआत 28 मई, 2015 को हुई थी. तब गूगल फोटोज पर अनलिमिटेड हाई क्वालिटी फोटो और वीडियो स्टोर करने की कोई लिमिट नहीं थी. लेकिन अब आप सिर्फ 15GB का स्टोरेज ही कर पाऐंगे.Google Photos का अनलिमिटेड फ्री स्टोरेज आज 1 जून से खत्म हो रहा है. यूजर्स अब Google Photos में जो भी फोटो स्टोर करेंगे उसकी गिनती उपलब्ध गूगल ड्राइव क्लाउड स्टोरेज एकाउंट में की जाएगी. गूगल आपको 15GB की फाइल स्टोरेज फ्री देगा इससे अधिक क्लाउड स्टोरेज के लिए आपको सब्सक्राइब कर भुगतान करना होगा.ऐसे में अगर आप अधिक क्लाउड स्टोरेज के लिए भुगतान नहीं करना चाहते और आपके पास अपनी सभी फाइल्स को स्टोर करने के लिए बैंडविद्थ नहीं है, तो आपके लिए Degoo एक विकल्प हो सकता है.Degoo क्या हैDegoo फोटो स्टोरेज के लिए प्लेटफॉर्म है जहां आपको 100GB तक की मुफ्त स्टोरेज मिलती है. अगर आप इसके प्रो या अल्टिमेट मेंबरशिप लेते हैं तो स्टोरेज बढ़कर 10TB तक हो सकती है. रिपोर्टस के अनुसार Degoo को एक ऐसा क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म है जो Google Drive, Microsoft OneDrive या Dropbox जैसी सभी फाइल स्टोरेज प्लेटफॉर्म का विकल्प बन सकता है.Google Photos के पेड प्लान की कीमतGoogle Photos का 15GB स्टोरेज पूरी तरह फ्री है.इसके बाद 100GB के लिए 130 रुपए महीना और 1300 रुपए साल के लिए.200GB के लिए 210 रुपए महीना और 2100 रुपए साल के लिए.2TB के लिए 650 रुपए महीना और 6500 रुपए साल के लिए.10TB के लिए 3250 रुपए महीना.20TB के लिए 6500 रुपए महीना.30TB के लिए 9750 रुपए महीना.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News