![Google Pay ला सकता है यह नया धांसू फीचर, 6.35% के दर पर कर सकेंगे Fixed Deposit, जानिए पूरी जानकारी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/30/910213-newgooglepay1.jpg)
Google Pay ला सकता है यह नया धांसू फीचर, 6.35% के दर पर कर सकेंगे Fixed Deposit, जानिए पूरी जानकारी
Zee News
गूगल पे एक ऑनलाइन पेमेंट्स एप है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. खबरों की मानें तो गूगल ने अपनी इस डिजिटल वॉलेट एप पर फिक्स्ड डिपोजिट की सुविधा शुरू करने जा रहा है. आइए देखें कैसी होगी यह सुविधा...
नई दिल्ली. आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है. शॉपिंग, पढ़ाई और यहां तक कि बैंक के काम भी. गए वो दिन जब लोगों को बैंक में धक्के खाने पड़ते थे, लाइनों में लगना पड़ता था और एक काम में कई दिन लग जाया करते थे. साथ ही, ई-वॉलेट्स और ऑनलाइन पेमेंट्स प्लेटफॉर्म ने भी आज काफी जोर पकड़ लिया है और लोगों के जीवन को सरल बना दिया है. ऐसा ही एक लोकप्रिय एप है गूगल पे. गूगल का यह डिजिटल वॉलेट प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम यूजर्स के बीच बहुत लोकप्रिय है और बहुत कुछ ऑफर करता है. एक रिपोर्ट की मानें तो जल्द ही गूगल पे अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपोजिट की सुविधा दे सकता है. आइये इसके बारे में और जानते हैं... गूगल ने हाल ही में फिनटेक स्टार्टअप सेतु से हाथ मिला लिया है ताकी वो अपने ऑनलाइन पेमेंट्स प्लेटफॉर्म गूगल पे पर ग्राहकों को फिक्स्ड डिपोजिट खोल पाने की सुविधा प्रदान कर सके. मैशेबल की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल पे शुरूआत में अपने यूजर्स को Equitas Small Finance Bank की एक साल तक की एफडी की पेशकश करेगा. जल्द ही, बैंकों की इस सूची में Ujjivan Small Finance Bank और AU Small Finance Bank भी जुड़ सकते हैं.More Related News