Google New Feature: अब फोटो और वीडियो को कर सकेंगे लॉक, Google ला रहा बेहद खास फीचर
ABP News
Google जल्द ही अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बेहद खास फीचर लेकर आने वाला है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने फोटोज और वीडियोज को पासकोड से लॉक कर सकेंगे. कोई इनका स्क्रीनशॉट भी नहीं ले सकेगा.
अगर आप भी अपने प्राइवेट फोटोज और वीडियो दूसरों से छुपाना चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. दरअसल टेक जाएंट गूगल (Google) ने अपने प्रोडक्ट Google Photos में एक खास फीचर लेकर आने वाला है. कंपनी ने ऐलान किया है कि यूजर्स के लिए लॉक फोल्डर फीचर रोलआउट किया जाएगा. इसकी मदद से एंड्रॉयड यूजर्स अपने फोटो और वीडियो को हाइड कर सकेंगे.
सर्च में नहीं शो होंगे फोटोजयूजर्स जिन फोटोज और वीडियो को हाइड करेंगे वे गूगल फोटोज की मेन ग्रिड और सर्च में शो नहीं होंगे. हालांकि अभी कंपनी ने इस फीचर की लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल फोटोज के इस बेहद खास फीचर को अगले साल जून में रोलआउट किया जा सकता है. इस फीचर को सबसे पहले Google के अपकमिंग स्मार्टफोन पिक्सल 6 के साथ पेश किया जा सकता है. इसके बाद ही दूसरी कंपनियों के स्मार्टफोन्स में इसका सपोर्ट दिया जा सकता है.