
Google Map Feature: रास्ता बताने के साथ ही आपको ओवर स्पीड चालान और हादसे से भी बचा सकता है Google Map का यह फीचर
ABP News
Google Map Feature: Google Map में एक और कमाल का फीचर है जिससे अधिकतर लोग अनजान रहते हैं. यह फीचर न आपकी ड्राइविंग को सेफ करेगा बल्कि आपको चालान से भी बचाएगा. आइए इसके बारे में जानते हैं विस्तार से.
Google Map Feature: गूगल मैप (Google Map) का इस्तेमाल आमतौर पर लोग अनजान जगह पर जाने के लिए नेविगेशन के रूप में करते हैं. इससे हम बिना इधर-उधर भटके अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं, लेकिन इस ऐप में एक और कमाल का फीचर है जिससे अधिकतर लोग अनजान रहते हैं. यह फीचर न आपकी ड्राइविंग को सेफ करेगा बल्कि आपको चालान से भी बचाएगा. आइए विस्तार से जानते हैं कि क्या है ये फीचर और कैसे करता है काम.
ओवरस्पीड से रोकेगा गूगल मैप का Speedometer
More Related News