![Google Map में आ रहा खास फीचर, रास्ते में पड़ने वाले Toll का चार्ज बताएगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/22120415/google-map.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Google Map में आ रहा खास फीचर, रास्ते में पड़ने वाले Toll का चार्ज बताएगा
ABP News
Google अपने प्रोडक्ट गूगल मैप में एक खास फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. जिसकी मदद से यूजर्स को सफर के दौरान आने वाले टोल की कीमत के बारे में बताएगा. ये फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है.
टेक जाएंट Google अपने प्रोडक्ट गूगल मैप (Google Map) पर एक बेहद खास और काम का फीचर लेकर आने वाला है. इस फीचर की मदद से सफर पर निकल रहे लोग ये पहले ही जान सकेंगे कि रास्ते में पड़ने वाले टोल के चार्ज के बारे में बताएगा. इससे आपको ट्रिप पर जाने से पहले ये तय करने में आसान होगी कि किस रूट से जाना है और किस से नहीं. फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है. बचेगा काफी समय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी Google Maps में एक ऐसा फीचर लेकर आ रही है, जिससे सफर के दौरान रास्ते में पड़ने वाले हर Toll के चार्ज की जानकारी मिलेगी. साथ ही इससे यूजर्स का टाइम भी बचेगा. अभी ये फीचर टेस्टिंग फेज में है.More Related News