
Google I/O 2021: कार की चाबी में बदल जाएगा आपका स्मार्टफोन, Android 12 में यूजर्स को मिलेगा ये शानदार फीचर
ABP News
Android 12 का फिलहाल बीटा वर्जन ही उपलब्ध है. कम्पनी इस साल के अंत तक इसका स्टेबल वर्जन ला सकती है. इस से पहले Apple भी अपने iPhone और Apple Watch के लिए 'डिजिटल कार की' का फीचर लॉन्च कर चुकी है.
अब आप जल्द ही अपने Android स्मार्टफोन से ही अपनी कार को लॉक, अनलॉक या स्टार्ट कर पाएंगे. Google इस नई तकनीक को लेकर BMW समेत दुनिया की कुछ अन्य मशहूर कार निर्माता कम्पनी के साथ काम कर रही हैं. कम्पनी ने मंगलवार को हुए अपने Google I/O 2021 इवेंट में अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 के बीटा वर्जन को लाइव किया था. यूजर्स को इस ऑपरेटिंग सिस्टम में जल्द ही 'डिजिटल कार की' का फीचर भी मिलेगा. कंपनी ने इवेंट के दौरान ही इसकी भी घोषणा की थी. Android और Google Play के वाइस प्रेसीडेंट समीर सामंत के अनुसार, "इस साल के अंत तक ये 'डिजिटल कार की' का फीचर चुनिंदा Google Pixel और Samsung Galaxy फोन में उपलब्ध कर दिया जाएगा." ये फीचर फिलहाल साल 2021 के कुछ चुनिंदा कारों के मॉडल और BMW समेत अन्य कंपनियों के 2022 में आने वाले कुछ मॉडल के लिये उपलब्ध होगा.More Related News