Google Drive की स्टोरेज हो गई फुल? चुटकियों में ऐसे करें क्लीन, आसान हैं स्टेप्स
ABP News
गूगल ड्राइव की स्टोरेज बेहद कम समय में ही फुल हो जाती है. हालांकि कुछ आसान से तरीकों के जरिए आप गूगल ड्राइव को क्लीन करके फिर से जगह बना सकते हैं. यहां हम आपको इसके स्टेप्स बता रहे हैं.
गूगल आपको Google Drive में सिर्फ 15GB फ्री स्पेस देता है. इस 15GB की लिमिट में आपका Gmail अकाउंट (मैसेज और अटैचमेंट) और Google Photos भी शामिल हैं. ऐसे में गूगल ड्राइव की स्टोरेज बेहद कम समय में ही फुल हो जाती है. हालांकि कुछ आसान से तरीकों के जरिए आप गूगल ड्राइव को क्लीन करके फिर से जगह बना सकते हैं. यहां हम आपको Google ड्राइव खाली करने के स्टेप्स बता रहे हैं.
चिंता न करें, इसके लिए आपको Google ड्राइव पर ज्यादा समय खर्च करने की जरूरत नहीं होगी. यहां आपको एक स्टोरेज मैनेजमेंट का फीचर दिया गया है, जो आपकी सभी फाइलों की साइज के हिसाब से लिस्ट बना देता है. जो बड़ी फाइल होगी वह सबसे ऊपर दिखेगी.