Google Doodle: डूडल के जरिए 'मिस लिटिल मिरेकल' Shirley Temple को किया याद, जानें कौन थीं वो
ABP News
गूगल ने अमेरिकन डांसर और डिप्लोमेट शिर्ले 'लिटिल मिस मिरेकल' टेम्पल को एनिमेटेड डूडल के साथ सम्मानित किया है. आज ही के दिन साल 2015 में उनके नाम से एक्सिबिशन शुरू की गई थी. वह 6 साल की उम्र में अकादमी अवार्ड पाने वाली पहली बाल कलाकार थीं.
गूगल ने अमेरिकन एक्टर, सिंगर, डांसर और डिप्लोमेट शिर्ले 'लिटिल मिस मिरेकल' टेम्पल को एनिमेटेड डूडल के साथ सम्मानित किया. आज ही के दिन साल 2015 में सांता मोनिका हिस्ट्री म्यूजियम ने 'लव शिर्ले टेम्पल' नाम से एक्सिबिशन की शुरुआत की थी, जिसमें उनसे जुड़ी कुछ यादों को संग्रह कर रखा गया है. लोग इस डूडल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस एनिमेटेड डूडल में शिर्ले टेम्पल को एक डिप्लोमेट, अवार्ड विनिंग एक्टर और यंग गर्ल डांसर के रूप में दिखाया गया है. डूडल के नीचे तीन मूवी स्टब्स पर सर्च इंजन के नाम भी नजर आता है. इस गूगल डूडल के बारे में बात करते हुए शिर्ले की पोती टेरेसा कैल्टाबियानो ने कहा, "वह हर चीज से लगाव रखती थीं. इस गूगल डूडल से उनके प्यार, एहसास और उनकी ताकत के बारे में जाना जा सकता है. हमें यह जानकर खुशी महसूस हो रही है कि उन्हें आज भी उतना ही प्यार और सम्मान दिया जाता है. हम उनकी यादों को संजोकर रखना चाहते हैं."More Related News