Google Doodle टोक्यो ओलंपिक 2020 को चैंपियन आइलैंड गेम के साथ मना रहा
The Quint
Tokyo Olympics 2020: Google ने अपने डूडल के जरिए एक एनिमेटेड चैंपियन आइलैंड गेम पेश किया है. Google has introduced an animated Champion Island game through its doodle.
Tokyo Olympics 2020: जापान की राजधानी टोक्यो में आज से ओलंपिक खेलों की शुरूआत होने जा रही है. कोरोना महामारी के चलते पिछले साल होने वाले इस आयोजन को स्थगित कर दिया गया था जिसके बाद आज से ओलंपिक खेल खेले जा रहे हैं.इस अवसर पर आज Google ने अपने डूडल के जरिए एक एनिमेटेड चैंपियन आइलैंड गेम पेश किया है. जिसमें टेबल टेनिस, स्केटबॉर्डिंग, तीरंदाजी, रग्बी, तैराकी, क्लाइंबिंग और मैराथन जैसे खेलों को एनिमेटेड रूप में दिखाया गया है यूजर्स इन सभी गेम को टीम बनाकर खेल सकते है. डूडल चैंपियन आइलैंड गेम को कटसीन एनिमेशन और टोक्यो स्थित एनीमेशन स्टूडियों ने तैयार किया है.ADVERTISEMENTकैसे खेले गेमगेम खलेने के लिए आप Google डूडल पर क्लिक करेंगे, तो यह आपको डूडल चैंपियन आइलैंड के पेज पर लेकर जाएगा और यहां आप गेम खले सकते है.ADVERTISEMENTकोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिए टाले जाने के बाद टोक्यो ओलंपिक 2020 आज से शुरू होगा. जापान में इन खेलों को लेकर ज्यादा उत्साह नजर नहीं आ रहा है दरअसल देश ने महामारी के कारण दर्शकों को कार्यक्रम स्थल जानें से प्रतिबंधित किया गया है.ADVERTISEMENTओलंपिक खेल हर चार साल में आयोजित किये जाते है. इस साल भारत का प्रतिनिधित्व 120 से अधिक खिलाड़ियों द्वारा किया जा रहा है, जिसमें अधिकारी, कोच व अन्य सहायक कर्मचारी मिलाकर कुल 228 लोगों की टीम भारत से पहुंची है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News