![Google Chrome: गूगल क्रोम अपने यूजर्स के लिए लेकर आया 3 नए फीचर, जानिए आपके लिए कैसे हैं फायदेमंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/10/4fd11b2f39aba2340da03248b1c11eaa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Google Chrome: गूगल क्रोम अपने यूजर्स के लिए लेकर आया 3 नए फीचर, जानिए आपके लिए कैसे हैं फायदेमंद
ABP News
Google Chrome Update: नए लिंक शेयरिंग फीचर के साथ, यूजर्स लिंक शेयर करने से पहले रिसिवर के लिए पेज के एक स्पेशल पार्ट को हाइलाइट कर सकते हैं.
Google Chrome Features: गूगल क्रोम दुनिया के सबसे पॉपुलर ब्राउजर में से एक है. Google ने अपने यूजर्स के लिए तीन नए फीचर पेश किए हैं. फीचर्स में लिंक भेजने का एक बेहतर तरीका, टैब सर्च और नया बैकग्रउंड और कलर सिलेक्ट करने की सुविधा है.
नए लिंक शेयरिंग फीचर के साथ, यूजर्स लिंक शेयर करने से पहले रिसीवर के लिए पेज के एक स्पेशल पार्ट को हाइलाइट कर सकते हैं. यह उन्हें पेज के टॉप के बजाय, पेज के हाइलाइट किए गए हिस्से पर भेज देगा. यहां बताया गया है कि इसे कैसे करें.
More Related News