Google Birthday: गूगल ने अपने 23वें जन्मदिन पर बनाया ये स्पेशल Doodle, जानें मोस्ट पॉपुलर सर्च इंजन से जुड़ी खास बातें
ABP News
Google सर्च इंजन दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज किया जाता है. इसमें यूजर्स करीब 100 से ज्यादा भाषाओं में सर्च कर सकते हैं. गूगल ने कई भारतीय भाषाओं को भी अपनी लिस्ट में शामिल किया है.
दुनिया का सबसे पॉपुलर सर्च इंजन Google आज अपना 23वां जन्मदिन मना रहा है. इस मौके पर गूगल ने अपना खास डूडल (Doodle ) बनाया है, जिसमें एक केक है और उसके ऊपर '23' लिखा गया है. इस डूडल में Google में लिखे गए 'L' की जगह पर कैंडल लगाई गई है. इस एनिमेटेड किया गया है. कंपनी हर खास दिन या फिर उत्सव के मौके पर अपना स्पेशल डूडल बनाती है. आइए जानते हैं Google से जुड़ी कुछ खास बातें.
कई बार बदली Birth DateGoogle का बर्थडे पहले कई तारीखों को सेलिब्रेट किया जाता था. गूगल सबसे पहले अपना बर्थ-डे सात सितंबर 2005 को मनाया जाता था. फिर आठ सितंबर और बाद में 26 सितंबर को गूगल की सालगिराह मनाई गई. लेकिन 27 सितंबर को Google ने अपने सर्च इंजन पर पेज सर्च नंबर का नया रिकॉर्ड कायम किया और इस दिन से गूगल का बर्थ डे 27 सितंबर को ही मनाया जाने लगा.