Google Android 13 के साथ सिम कार्ड की 'दिक्कत' को कैसे कर सकता है दूर
ABP News
eSIM के सामने सबसे बड़ी समस्या डुअल सिम सपोर्ट देना है. इन चिप्स को एक समय में एक ही सर्विस प्रोवाइडर के साथ काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
हो सकता है कि Google ने फिजिकल सिम कार्ड को हमेशा के लिए खत्म करने के कोड को क्रैक कर लिया हो. ऐसा लगता है कि टेक दिग्गज इस समस्या को Android 13 के साथ हल कर देगा. सिम कार्ड हर फोन के सेंटर में होते हैं और यूजर्स को कॉल करने, मैसेज भेजने और यहां तक कि इंटरनेट से कनेक्ट करने की सुविधा देते हैं. ये छोटे मॉड्यूल फोन के लिए इतने जरूरी हैं कि निर्माताओं को जगह की कमी की परवाह किए बिना उन्हें स्क्वीज करना पड़ता है। डिवाइस के अंदर जगह की कमी ने फॉर्म फैक्टर को फुल से मिनी, माइक्रो और अंत में नैनो सिम में लाकर कर रख दिया है.
आजकल, कुछ फोन एम्बेडेड सिम (eSIM) के साथ उपलब्ध हैं। ये नए मॉड्यूल पारंपरिक कार्डों की जगह ले सकते हैं। हालांकि, eSIM के साथ एक समस्या है जो उन्हें लेने से रोक सकती है और यहीं पर यह Android 13 फीचर आता है.