![Google Account: क्रोम में कई गूगल अकाउंट से किया है लॉगिन तो केवल एक अकाउंट को कैसे करें साइनआउट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/d7e6632dd993c96908d943a02d17e298_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Google Account: क्रोम में कई गूगल अकाउंट से किया है लॉगिन तो केवल एक अकाउंट को कैसे करें साइनआउट
ABP News
Google Chrome: यह एक इनडायरेक्ट मेथड है और इसके लिए आपको उस लैपटॉप/स्मार्टफोन/टैबलेट के साथ किसी अन्य डिवाइस से लॉगिन करना होगा.
Google Chrome Feature: यदि आप कई Google अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं तो संभावना है कि आप साइन-आउट ऑप्शन से खुश नहीं होंगे क्योंकि Google आपको बिना किसी एक अकाउंट साइन-आउट के बजाय सभी अकाउंट एक बार में साइन आउट करने का ऑप्शन देता है. यहां, हम आपको बताते हैं कि कैसे आप केवल एक Google/Gmail अकाउंट से साइन-आउट कर सकते हैं. यह एक इनडायरेक्ट मेथड है और इसके लिए आपको उस लैपटॉप/स्मार्टफोन/टैबलेट के साथ किसी अन्य डिवाइस से लॉगिन करना होगा, जिससे आप किसी एक Google अकाउंट से साइन आउट करना चाहते हैं.
ये है तरीका (How To Logout From Google Account)
More Related News