
Google ने बनाई Play Store के लिए नई गाइडलाइन्स, हटाएगा गलत नाम और ग्राफिक्स वाले Apps
Zee News
Google अपनी गाइडलाइन्स को लेकर हमेशा सतर्क रहता है. ऐस में Google ने Play Store पर मौजूद ऐप्स के लिए नई गाइडलाइन्स की घोषणा की है. इसके तहत Play Store पर गलत जानकारी के साथ मौजूद ऐप्स को हटाना है.
नई दिल्ली: Google अपनी गाइडलाइन्स को लेकर हमेशा सतर्क रहता है. ऐस में Google ने Play Store पर मौजूद ऐप्स के लिए नई गाइडलाइन्स की घोषणा की है. इसके तहत Play Store पर गलत जानकारी के साथ मौजूद ऐप्स को हटाना है. जिसमें ऐप की ओर से दी जाने वाली जानकारी के लिए ये नई गाइडलाइन्स बनाई गई है. टाइटल में कैप्स, स्पेशल कैरेक्टर या इमोजी को भी अलाउ नहीं किया जाएगा. अगर ऐप के नाम में ऐसा होगा तब इसको अलाउ किया जाएगा. उदाहरण के तौर पर PUBG को सकते हैं. इसके नाम ही कैप्स है इसलिए इसे अलाउ किया जा सकता है. Google ने अब ऐप टाइटल की लेंथ 30 कैरेक्टर्स तक ही लिमिट कर दिया है.More Related News