
Google ने पिछले दो सालों में 80 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता, जानिए आखिर क्यों निकाला नौकरी से
Zee News
गूगल एक बहुत बड़ा नाम है और यहां काम करने वाले हर कर्मचारी का एक अलग स्थान भी है. लेकिन कोई भी ऊंच-नीच होने पर यह स्थान कर्मचारियों से छूट भी सकता है. मदरबोर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल ने अपने 80 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. आइए जानते हैं कि आखिर गूगल ने ऐसा कदम क्यों उठाया...
नई दिल्ली. किसी भी कंपनी के लिए उसके कर्मचारी सबसे अहम होते हैं. कंपनी कैसा कर रही है, यह उसके कर्मचारियों पर निर्भर करता है. मल्टी-नेशनल कंपनियों की बात करें तो गूगल का नाम लेना कोई नहीं भूलेगा. कंपनी के डाटा और टूल्स का गलत इस्तेमाल करने के कारण गूगल पिछले दो सालों में करीब 80 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुका है. मदरबोर्ड की एक रिपोर्ट की मानें तो जिन कर्मचारियों ने अपनी नौकरी खोई है, उनमें से कुछ गूगल के टूल्स से दूसरे कर्मचारियों पर जासूसी करते पकड़े गए थे.More Related News