
Google ने नाबालिगों के लिए रोलआउट किया नया टूल, 18 उम्र से कम वाले कर सकेंगे अब यह काम
Zee News
इंस्टाग्राम द्वारा अपने ऐप का उपयोग करने वाले नाबालिगों के लिए सुरक्षा बढ़ाने के हफ्तों बाद, Google ने भी डिफॉल्ट अपलोड सेटिंग टूल को रोलआउट कर दिया है. जिसमें Google सर्च, YouTube, YouTube किड्स, Google एसिस्टेंट और अन्य शामिल हैं.
नई दिल्ली. बच्चों के लिए एक सुरक्षित ऑनलाइन अनुभव प्रदान करने के लिए गूगल ने घोषणा की है कि आने वाले हफ्तों में डिफॉल्ट अपलोड सेटिंग टूल को करेगा रोलआउट, जिससे 18 वर्ष से कम उम्र का कोई भी यूजर्स या उनके माता-पिता या अभिभावक अपनी इमेज को गूगल से हटा सकते हैं. गूगल ने एक बयान में कहा, 'सर्च' से किसी इमेज को हटाने से वह वेब से नहीं हटती है, लेकिन हमारा मानना है कि इस बदलाव से युवाओं को अपनी इमेज पर ऑनलाइन नियंत्रण करने में मदद मिलेगी. गूगल अब बच्चों की उम्र, लिंग या रुचियों के आधार पर विज्ञापन टारगेटिंग की अनुमति नहीं देगी. टेक दिग्गज ने घोषणा की, हम उम्र के प्रति संवेदनशील विज्ञापन श्रेणियों को किशोरों को दिखाए जाने से रोकने के लिए सुरक्षा उपायों का विस्तार करेंगे, 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों की लिंग या रुचियों के आधार पर विज्ञापन टारगेटिंग को रोकेंगे. बच्चों के यूट्यूब अपलोड भी धीरे-धीरे सबसे निजी सेटिंग में डिफॉल्ट हो जाएंगे.More Related News