Google के Maps, Gmail और YouTube जैसे फीचर अब इन स्मार्टफोन्स में नहीं करेंगे काम, चेक करें लिस्ट
ABP News
Google अपने यूजर्स की सुरक्षा के लिहाज से ये कदम उठाने जा रही है. कंपनी ने यूजर्स से कहा कि अगर उनके स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 2.3.7 या इससे कम वाले वर्जन पर चल रहे हैं तो स्मार्टफोन्स को अपडेट कर लें.
Google के कई प्रोडक्ट्स जैसे Maps, Gmail और YouTube का इस्तेमाल करने वाले कुछ यूजर्स को कंपनी ने झटका दिया है. दरअसल Google ने ज्यादा पुराने हो चुके स्मार्टफोन्स में से इन ऐप्स का सपोर्ट बंद कर दिया है. इसके बाद अब पुराने एंड्रॉयड वर्जन पर चल रहे स्मार्टफोन्स में गूगल के ये ऐप्स काम नहीं करेंगे. इस लिस्ट में कहीं आपका स्मार्टफोन तो नहीं है. आइए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेंगे ये AppsGoogle के मुताबिक एंड्रॉयड 2.3.7 या इससे कम वाले एंड्रॉयड वर्जन पर काम कर रहे स्मार्टफोन यूजर्स गूगल के कई ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. ये एंड्रॉयड वर्जन काफी पुराना है और इसे साल 2010 में रिलीज किया गया था. कंपनी के मुताबिक 27 सितंबर 2021 से एंड्रॉयड 2.3.7 या फिर इससे कम पर काम करने वाले डिवाइसेज पर जीमेल, मैप समेत यूट्यूब नहीं चलेंगे. अगर कोई इन्हें साइन-इन करता है तो उसके सामने ऐरर आएगा.