Google के कर्मचारियों के लिए बड़ा झटका! Work From Home करने वालों की कटेगी सैलरी, जानिए कंपनी का फरमान
Zee News
Google Work From Home: गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि हमारा सैलरी पैकेज हमेशा से ही लोकेशन के हिसाब से तय होता है. गूगल ने जून में वर्क लोकेशन टूल (Work Location Tool) लॉन्च किया था. इसके मुताबिक पास की काउंटी से सिएटल ऑफिस में आकर काम करने वाले एक कर्मचारी के वेतन में 10 परसेंट कटौती हो सकती है.
नई दिल्ली: Google Work From Home: कोरोना महामारी की वजह से देश की एक बड़ी आबादी घर से काम (Work from Home) कर रही है. अब ऐसे कर्मचारियों के लिए एक बुरी खबर है. क्योंकि हो सकता है कि आने वाले दिनों में उनकी सैलरी में कटौती हो जाए. दरअसल, अमेरिकी की दिग्गज कंपनी जिसे कर्मचारियों के लिए काफी बेहतर कंपनी माना जाता है, जिसकी पॉलिसीज एम्पलॉयी फ्रेंडली होती है, अब वर्क फ्रॉम होम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी में कटौती कर दी है. गूगल की देखा देखी बाकी कंपनियां भी ऐसा कर सकती हैं. हम आपको बता दें कि गूगल से पहले फेसबुक और ट्विटर जैसी दिग्गज कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम कर रहे ऐसे कर्मचारियों के वेतन में कटौती की है जो कम महंगे इलाकों में चले गए हैं. इसी तरह Reddit और Zillow जैसी छोटी कंपनियां जगह के हिसाब से वेतन वाले मॉडल को अपना चुकी हैं. हालांकि लोकेशन के हिसाब से सैलरी तय होना कोई नया चलन नहीं है, लेकिन महामारी के बीच वर्क फ्रॉम कर रहे लोगों लिए सैलरी कटौती उनके लिए खतरे की घंटी जरूर है.More Related News