
Google कर रहा है FLoC से आपकी जासूसी? फटाफट करें Check
Zee News
उल्लेखनीय है कि Google भारत समेत ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, इंडोनेशिया, जापान, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, फिलिपींस और अमेरिका में FLoC को टेस्ट कर रही है. इस नए टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर्स के शॉपिंग पैटर्न का डेटा इकट्ठा किया जाता है.
नई दिल्ली: किसी भी जानकारी के लिए हम बिना सोचे-समझे सीधे Google पर पहुंच जाते हैं. इन दिनों हम पूरी तरह Google सर्च पर ही आश्रित हो गए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत समेत दुनिया के कई देशों में Google चोरी-छिपे यूजर्स की जासूसी कर रहा है. फटाफट चेक करें कहीं आप भी तो इसका हिस्सा नहीं... The Sun की रिपोर्ट के मुताबिक Google ने हाल ही में Federated Learning of Cohorts (FLoC) नाम से नई टेक्नोलॉजी लॉन्च किया है. Google Chrome में थर्ड पार्टी cookies के बैन होने के बाद ही नए FLoC फीचर को शामिल किया गया है..More Related News