Google अब Chrome के लिए स्टेप बाई स्टेप प्राइवेसी गाइड कर रहा पेश, जानिए कहां और कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल
ABP News
कंपनी ने खुलासा किया कि प्राइवेसी गाइड में कुकीज, हिस्ट्री सिंक, सेफ ब्राउजिंग और मेक सर्च एंड ब्राउजिंग बेटर के लिए कंट्रोल शामिल हैं.
Google Chrome सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले इंटरनेट ब्राउज़रों में से एक है. इसका उपयोग करना आसान है और यूजर फ्रेंडली भी है. अब, Google ने क्रोम यूजर्स को सुरक्षित इंटरनेट सर्फिंग एक्सपीरिएंस के लिए ब्राउज़र द्वारा दी जाने वाली प्राइवेसी सेटिंग्स के बारे में एजुकेट करने का फैसला लिया है.
गूगल ने यूजर्स को Google क्रोम द्वारा पेश किए गए मौजूदा प्राइवेसी कंट्रोल्स के बारे में सूचित करने के लिए स्टेप बाई स्टेप गाइड जारी की है. क्रोम के लिए Google के प्रॉडक्ट मैनेजर ऑड्रे एन ने कहा, "गूगल सेफ्टी इंजीनियरिंग सेंटर (जीएसईसी) में डिवेलप (नए टैब में खुलता है), प्राइवेसी गाइड क्रोम में कुछ मौजूदा प्राइवेसी और सिक्योरिट कंट्रोल्स का स्टेप बाई स्टेप गाइड टूर है - ताकि आप एक ही जगह पर अपने लिए सही प्राइवेसी का मैनेजमेंट और सिलेक्शन कर सकें."