![Google अगले महीने से बंद कर रहा अपनी ये खास सर्विस, जल्द ले लें अपने फोटोज का बैकअप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/c63e650a5c69b9d1eb483a849da9515a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Google अगले महीने से बंद कर रहा अपनी ये खास सर्विस, जल्द ले लें अपने फोटोज का बैकअप
ABP News
गूगल एक जून से अपनी गूगल फोटोज की फ्री सर्विस को बंद कर सकता है. इसलिए अगर आप भी अपने ऐप में से फोटोज का बैकअप लेना चाहते हैं तो इसी महीने ले लें.
टेक जाएंट Google अपने फोटोज Google photos के लिए फ्री स्टोरेज को जल्द ही बंद करने जा रहा है. इस ऐप के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं. खबरें हैं कि अगले महीने से गूगल अब यूजर्स को 15 GB क्लाउड स्टोरेज फ्री देगा, जिसमें गूगल के सारे प्रोडक्ट्स के लिए बराबर स्पेस मिलेगा. गूगल पर अब यूजर्स को 15 GB से ज्यादा स्पेस के लिए आपको गूगल के Google One खरीदना होगा. इसमें आपको 100 GB की स्टोरेज के लिए 19.99 डॉलर यानी करीब 1460 रुपये चुकाने होंगे. 1 जून से बंद हो सकती है फ्री सर्विसफ्री सर्विस बंद होने के बाद अगर आप अपने फोटोज को सेफ रखना चाहते हैं तो आपको अपने पुराने फोटोज को डाउनलोड कर के अपने लैपटॉप में सेव करना होगा. गूगल के मुताबिक एक जून 2021 से पहले अपलोड की गई फोटो और वीडियो 15GB स्टोरेज में शामिल नहीं होंगी. साथ ही फ्री 15 GB का फ्री स्पेस गूगल के दूसरे ऐप्स जैसे जीमेल, गूगल डॉक्स, गूगल शीट और गूगल ड्राइव में बराबर बांटा जाएगा.More Related News