
GoodBye 2021: यादगार रहेगा साल 2021, क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार भारत ने हासिल किया यह मुकाम
ABP News
GoodBye 2021: टीम इंडिया ने इस साल एशिया के बाहर चार टेस्ट मैच जीते हैं. इससे पहले क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम ऐसा सिर्फ एक ही बार कर पायी थी.
GoodBye 2021: टीम इंडिया के लिए यह साल बेहद यादगार रहेगा. इस साल की शुरुआत गाबा में जीत के साथ हुई और अंत सेंचुरियन में मिली शानदार जीत के साथ हुआ. टीम इंडिया ने इस साल एशिया के बाहर कुल 4 टेस्ट मैच जीते. क्रिकेट इतिहास में यह दूसरी बार है, जब भारतीय टीम ने एशिया के बाहर 4 टेस्ट मैच जीते हैं. खास बात यह रही कि टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट की दिग्गज टीमों के खिलाफ यह मैच जीते. इस साल भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं की धरती पर हराया.
ब्रिस्बेन की एतिहासिक जीत से साल की शुरुआतबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15-19 जनवरी के बीच खेला गया. सीरीज में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया 1-1 से बराबरी पर थे. ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत को जीत के लिए 329 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे भारत ने 7 विकेट खोकर हासिल किया था. इस जीत के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी. ब्रिस्बेन की गाबा विकेट पर ऑस्ट्रेलिया 32 साल में पहली बार किसी टीम से हारी थी.